एसएसबी की पहल… सीमावर्ती क्षेत्रों के 25 छात्र-छात्राओं ने किए दिल्ली और आगरा के ऐतिहासिक स्थलों के दीदार एसएसबी की महानिदेशक रश्मि शुक्ला और कई वरिष्ठ अधिकारियों से भी भेंट करने का मिला मौका छह दिन के दौरे से लौटे छात्र-छात्राओं ने कहा- ज्ञानप्रद शैक्षिक भ्रमण से मिला शानदार अनुभव

देवभूमि टूडे
चंपावत। भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के 25 छात्र-छात्राओं का छह दिनी भ्रमण दस जनवरी को संपन्न हुआ। इन छात्र-छात्राओं ने आगरा का ताजमहल, शीशमहल, नई दिल्ली में जंतर मंतर, प्रधानमंत्री संग्रहालय, लाल किला, लोटस टेंपल, अक्षरधाम मंदिर, कुतुबमीनार, इंडिया गेट आदि के दीदार किए। एसएसबी पंचम वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में हुए इस भ्रमण-सह अध्ययन कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के मुख्यालय में महानिदेशक रश्मि शुक्ला और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी भेंट की।
नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत एसएसबी हर साल अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करवाता है। इससे छात्र-छत्राओं को नई-नई जगहों की ऐतिहासिक और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण को ज्ञानप्रद बताते हुए शानदार अनुभव के लिए एसएसबी के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार, उप कमांडेंट डॉ. घनश्याम पटेल, सहायक कमांडेंट संजय कुमार, जसपाल, निरीक्षक अरविंद कुमार, सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार, मुख्य आरक्षी मोहन सिंह धुर्वे, विनोद चंद, संध्या कुमारी, अमित नारायण सिन्हा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!