एक और युवक फंदे में लटका मिला…6 दिन में 4 संदिग्ध मौतें

चंपावत जिले में थम नहीं रहीं संदिग्ध मौतें
ज्यादातर मामलों में प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या के संकेत
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। चंपावत जिले में संदिग्ध मौतों का सिलसिला थम नहीं रही है। 19 मार्च की देर शाम लोहाघाट के पास की पाटन पाटनी ग्राम पंचायत के प्रेमनगर तोक में एक युवक का शव घर के भीतर फंदे से लटका मिला। पिछले 6 दिनों में जिले में चार संदिग्ध मौतें हो चुकी हैं।
लोहाघाट के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार देर शाम रोहित चंद्र पाटनी (31) का शव घर के भीतर पंखे की कुंडे से लटके होने की सूचना मिली। पंचनामा और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। रोहित परिवार का इकलौता पुत्र था और उनकी डेढ वर्ष की एक बेटी है। 20 मार्च को रोहित का स्थानीय श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। रोहित की मौत के बाद परिवार में मातम छाया है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। अलबत्ता पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं चंपावत जिले में 15 मार्च को चंपावत के एक होटल की छत से तल्लादेश के एक युवक ने छलांग लगा जान दे दी। तीन दिन बाद चंपावत के कफलांग के एक पेड़ में बजौन का एक युवक लटका मिला। मंगलवार को लोहाघाट की एक बालिका के जहर खाकर जान दे दी।

Ad debug output

The ad is displayed on the page

current post: एक और युवक फंदे में लटका मिला…6 दिन में 4 संदिग्ध मौतें, ID: 14570

Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Placement: After Content (after-content)





Find solutions in the manual
Ad debug output

The ad is displayed on the page

current post: एक और युवक फंदे में लटका मिला…6 दिन में 4 संदिग्ध मौतें, ID: 14570

Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Ad Group: Bottom Ad 1 (26)
Placement: Bottom Ad 1 (bottom-ad-1)





Find solutions in the manual
error: Content is protected !!