नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के लिए किए जाएंगे समन्वित प्रयास
सरकारी एजेंसियों में बेहतर समन्वय के अलावा जागरूकता को विस्तार जरूरी
चंपावत में जल्द खुलेगा नशामुक्ति केंद्र
देवभूमि टुडे
चंपावत। डीएम नवनीत पांडे ने जिले में आम लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव बताने के साथ शिक्षा, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पुलिस की ओर से जागरूक करने पर जोर दिया। नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों की काउंसलिंग में तेजी लाई जाए। चंपावत में शीघ्र ही नशा मुक्ति केंद्र खुलेगा। सभी माध्यमिक विद्यालयों में एंट्री ड्रग कमेटी की माह में एक बैठक करा जागरूकता बढ़ाई जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि जिले के सभी 105 माध्यमिक विद्यालयों में एंटी ड्रग कमेटी बनाने के साथ नियमित रूप से बैठक कराई जा रही है।
सीमांत के ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान के लिए जिला समाज कल्याण विभाग एसएसबी की दोनों वाहिनियों को 25-25 हजार रुपये देगा। पुलिस और एसएसबी के बीच बेहतर समन्वय के जरिए अभियान चला नशे के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। डॉ. कुलदीप यादव ने बताया कि तंबाकू नियंत्रण अभियान के तहत काउंसलिंग कराई जा रही है। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति एसएसबी की 57वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश कुमार, पांचवीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट हेमंत कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
पिछले साल 413 नाली क्षेत्र में नष्ट की गई भांग की खेती
चंपावत। नशे के खिलाफ पुलिस उल्लेखनीय कार्य कर रही है। जागरूकता के अलावा नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर भी शिकंजा कसा गया है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि 2023 में पुलिस विभाग ने जिले में 413 नाली क्षेत्र में भांग की अवैध खेती नष्ट कराई। इसके अलावा इस साल अब तक 11 किलो से अधिक चरस भी बरामद की है।