टनकपुर की जिला पंचायत सदस्य किरण देवी को भी मिली जिम्मेदारी
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग में 14 सदस्य नामित किए गए हैं। इस संबंध में उप सचिव अजीत सिंह ने 15 मार्च को आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि उनके कर्तव्यों, दायित्वों, अधिकारों और सेवावधि के संबंध में संबंधित प्रशासकीय विभाग अलग से आदेश निर्गत करेगा। अभी तक आयोग में सिर्फ अध्यक्ष के रूप में कुसुम कंडवाल ही जिम्मेदारी संभाल रही थीं। नामित 14 सदस्यों में चंपावत जिले के टनकपुर की जिला पंचायत सदस्य किरण देवी को भी नियुक्त किया गया है। मशरूम की खेती का महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने, महिला सशक्तिकरण और पलायन रोकने के लिए किरण देवी ने अच्छी पहल की है। उनके अलावा पिथौरागढ़ की रचना जोशी, चमोली की विजया रावत व वत्सला सती, ऊधमसिंह नगर की कंवलजीत कौर, अल्मोड़ा की शोभा आर्या, बागेश्वर की गंगा खाती, नई टिहरी की सरोज बहुगुणा, देहरादून की रेणुका पांडे, वैशाली नरूला व विमला नैथानी, हरिद्वार की कमला जोशी, हल्द्वानी की कंचन कश्यप, रुद्रप्रयाग की दर्शनी पवार को आयोग का सदस्य बनाया गया है।