शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से नवाजे जाएंगे चंपावत जिले के खड़क सिंह बोहरा और श्याम दत्त चौबे
प्राथमिक में 11, माध्यमिक में पांच और प्रशिक्षण के लिए एक शिक्षक मटियानी पुरस्कार के लिए चयनित
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट/पाटी। वर्ष 2023 के लिए उत्तराखंड के 17 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। शासन ने इन नामों का बुधवार को ऐलान किया। सचिव रविनाथ रमन की ओर से जारी सूची में प्राथमिक के 11, माध्यमिक के पांच और प्रशिक्षण संस्थान के एक शिक्षक को इसके लिए चयनित किया गया है। चयनित शिक्षकों में चंपावत जिले से दो शिक्षक शामिल हैं। सभी शिक्षकों को राज्यपाल देहरादून में सम्मानित करेंगे।
पाटी विकासखंड के गागर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक खड़क सिंह बोहरा को प्राथमिक श्रेणी और लोहाघाट जीआईसी के प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे को माध्यमिक श्रेणी के लिए चयनित किया गया है। शिक्षक बोहरा को शैक्षिक गुणवत्ता, विद्यालय संचालन, शिक्षण में अभिनव प्रयोग और नवोन्मेषी दृष्टिकोण के लिए चयनित किया गया है। बोहरा को 2017 में राज्यपाल पुरस्कार और जनवरी 2024 में देवभूमि उत्कृष्ट पुरस्कार से भी नवाजा गया हैं।
वहीं प्रभारी प्रधानाचार्य चौबे जीव विज्ञान के प्रवक्ता के रूप में उत्कृष्ट परीक्षाफल देने के साथ छात्र नामांकन वृद्धि के लिए सफल प्रयास, ड्राप आउट बच्चों का विद्यालय प्रवेश में सहायता, विज्ञान शिक्षक एवं मार्गदर्शक के रूप में अनेकों छात्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन, शिक्षणेत्तर गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी, रक्तदान के लिए प्रेरित करना, जल संरक्षण व जल संवद्र्धन के लिए जागरूक करने के अलावा स्काउट-गाइड के जिला कमिश्रर के रूप में शानदार काम कर चुके हैं। खास बात यह है कि प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे की पत्नी सुशीला चौबे को मटियानी पुरस्कार के अलावा राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है। संभवत: वे इस पुरस्कार को पाने वाले पहले शिक्षक दंपती हैं।