आस्था के धाम पूर्णागिरि की पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था: एसपी

मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने किया नवागत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार का स्वागत देवभूमि टुडे चंपावत। पूर्णागिरि मंदिर समिति ने 26 मार्च से शुरू होने वाले पूर्णागिरि मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता कदम उठाने का पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है। बुधवार को नवागत एसपी अजय गणपति कुंभार से चंपावत में भेंट कर मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी और सचिव पंडित सुरेश तिवारी ने मेलावधि शुरू होने से पूर्व सुरक्षा बलों की तैनाती का आग्रह किया। कहा कि यातायात व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में यातायात कर्मियों की तैनाती, जाम से बचाव के लिए पार्किंग का बेहतर प्रबंध करने की जरूरत बताई।

मंदिर समिति ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी समय रहते सुरक्षा के उपाय किए जाएं। एसपी अजय गणपति ने कहा कि आस्था के धाम मां पूर्णागिरि मेले में सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएंगी। एसपी स्वयं इस माह पूर्णागिरि धाम का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देंगे। बाद में मंदिर समिति ने नवागत एसपी का स्वागत किया। इस मौके पर पंडित जगदीश तिवारी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी मौजूद थे।

error: Content is protected !!