आओ…आओ… ITI में दाखिला ले लो

चंपावत में रैली और नुक्कड़ नाटक के जरिए चलाया जागरूकता अभियान

देवभूमि टुडे
चंपावत। आओ…आओ… आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में दाखिला ले लो। 14 मार्च को चंपावत बस स्टेशन में नुक्कड़ नाटक और रैली निकाल आठवीं और दसवीं पास बच्चों को हुनरमंद बनाने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों को आईटीआई में प्रवेश के लाभ और रोजगार की संभावनाओं की भी जानकारी दी गई। रैली के बाद लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में उप निदेशक स्मिता अग्रवाल, कार्यादेशक बसंत बल्लभ जोशी, नवीन चंद्र पंत, विष्णु कुमार, मनोज कुमार, दीपक कलोनी, परेवज आलम, दिनेश चंद्र पंत के अलावा संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया।

फिलहाल फिटर की पढ़ाई के लिए टनकपुर से आते हैं अनुदेशक
चंपावत। आईटीआई के फायदे और रोजगार की गारंटी बता जागरूक तो किया गया, लेकिन खुद चंपावत के आईटीआई के हाल अच्छे नहीं हैं। सिर्फ दो (वायरमैन और फिटर) ट्रेड चल रहे हैं। दोनों ट्रेड में 33 छात्र-छात्राएं हैं। प्रभारी नवीन पंत का कहना है कि फिटर की पढ़ाई के लिए एक भी अनुदेशक नहीं है। सप्ताह में दो दिन टनकपुर आईटीआई के अनुदेशक चंपावत आकर पढ़ाते हैं।

error: Content is protected !!