स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत से मिला संगठन का प्रतिनिधिमंडल
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने की फार्मासिस्ट संवर्ग के पदों को बढ़ाने की मांग
देवभूमि टूडे
चंपावत। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने फार्मासिस्ट संवर्ग के पदों को बढ़ाने का आग्रह किया है। बुधवार को चंपावत में नर्सिंग अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान संगठन ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात कर ये मांग की। संगठन ने कहा कि स्वास्थ्य उप केंद्रों में फार्मासिस्ट के सभी पदों को पूर्व की तरह बरकरार रखा जाए, दस साल की सेवा में प्रथम पदोन्नति के पद का वेतनमान दिया जाए।
संगठन के उत्तराखंड के महामंत्री सतीश पांडेय ने कहा कि उत्तराखंड विषम भौगोलक हालात वाला राज्य है। यहां की परिस्थितियों में आईपीएचएस (इंडियन पब्लिक हेल्थ सिस्टम) के मानक औचित्यपूर्ण नहीं है। लिहाजा राज्य में आईपीएचएस मानकों में रियायत देकर केंद्र सरकार को फार्मासिस्ट के पद सृजित करने चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश प्रवक्त भूपेश जोशी, जिलाध्यक्ष विष्णु गिरी गोस्वामी, तान सिंह, रोशन लाल, मनोज पुनेठा, प्रमोद पांडेय आदि शामिल थे। इससे पूर्व महामंत्री पांडेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने चंपावत आगमन पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत का अभिनंदन किया गया।
फोटो: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को ज्ञापन देते डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी।