हेलमेट लगाओ-जान बचाओ… चंपावत में निकाली बाइक रैली


हेलमेट मैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र कुमार और एसपी अजय गणपति ने लोगों को प्रेरित किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। 34वें सड़क सुरक्षा माह (15 जनवरी से 14 फरवरी तक) के अवसर पर यातायात जागरूकता के लिए चंपावत में बाइक रैली निकाली गई। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को सजग करने के लिए बस स्टेशन से पुलिस लाइन तक निकाली गई वाहन रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। रैली के दौरान पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों ने हेलमेट लगाओ, जान बचाओ व सीट बेल्ट लगाओ जान बचाओ के नारे, बैनर पोस्टरों के जरिए भी जागरूक किया गया।
इससे पूर्व हेलमेट मैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र कुमार और एसपी अजय गणपति ने युवाओं सहित बाइक चलाने वाले लोगों को जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया। सुरक्षित सफर के यातायात नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन में दो से अधिक सवारी नहीं बैठाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, टैक्सी-कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करने के अलावा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने की अपील की गई। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हर संभव सहायता करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
रैली में सीओ बीसी पंत, आरआई महेश चंद्रा, कोतवाल योगेश उपाध्याय, एलआईयू के निरीक्षक सुंदर सिंह गनघरिया, यातायात प्रभारी ज्योति प्रकाश, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सतीश जोशी, महामंत्री कमलेश राय, नगर मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी, टैक्सी यूनियन संचालक एलएम भट्ट, पूर्व सभासद नंदन तड़ागी, सुनील पुनेठा सहित तमाम पुलिस कर्मी और नागरिक मौजूद थे।

error: Content is protected !!