हर घर नल-हर घर जल के बीच 25 दिनों से एक-एक बूंद पानी को तरसे सीमांत के लोग

नेपाल सीमा से लगे मंच क्षेत्र में अकेले हैंडपंप और नौलों से ढो रहे पानी, दो हैंडपंप भी खराब
जल्द आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
देवभूमि टुडे, राहुल महर
चंपावत/मंच। नेपाल सीमा से लगे तल्लादेश क्षेत्र के मंच इलाके में ग्रामीण पानी को तरस गए हैं। ग्रामीणों की मानें, तो 25 दिन बीत गए हैं, मंच के ज्यादातर घरों के नलों से एक बूंद पानी नहीं टपका है। इस कारण न केवल आम लोगों को दुश्वारी झेलनी पड़ रही हैं, बल्कि मवेशियों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।
जिला मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर मंच क्षेत्र में लोग तीन सप्ताह से अधिक वक्त से पानी के संकट से दो-चार हैं। हर घर नल-हर घर जल के नारों के बीच लोग एक-एक बूंद पानी को तरस रहे हैं। नल ही नहीं क्षेत्र के दो हैंडपंप भी खराब हैं। और अब पेयजल के लिए लोग अकेले हैंडपंप के अलावा नौलों पर आश्रित हैं। इलाके के 60 परिवारों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान दीपक महर, सुंदर सिंह, दीपक सिंह, पंकज सिंह, पंकज वर्मा, सौरभ सिंह, अशोक सिंह, अनिल सिंह आदि ने जल सस्थान से पेयजल खामी को दूर कर आपूर्ति जल्द से जल्द सुचारू करने की मांग की है। आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई हैं। वहीं जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता हेमंत फुलारा का कहना है कि पेयजल की खामी को जल्द दूर कर आपूर्ति सामान्य की जाएगी।

error: Content is protected !!