विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जूप का एनएसएस शिविर
देवभूमि टुडे
चंपावत। विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जूप द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूंगर में संचालित एनएसएस शिविर के बौद्धिक सत्र में -नशामुक्ति पर्यावरण के निर्माण में स्वयंसेवियों की भूमिका- विषय पर संयोजक जीआईसी सिप्टी के प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी आचार्य सुरेश चौड़ाकोटी के नेतृत्व और पंकज मिश्रा के संचालन में हुए सत्र में शिक्षक आर्य ने जागरूक कर बताया कि परिवार व सामाजिक परिवेश के वातावरण को नशामुक्त करने में स्वयंसेवियों की सामूहिक भूमिका होती है।
प्रवक्ता आर्य ने बताया कि जिस तरह बुरा करने वाला व्यक्ति अपने बुरे कामों को नहीं छोड़ सकता, उसी तरह स्वयंसेवियों को भी अच्छे काम करने वालों को नहीं छोडऩा चाहिए। बुद्धि-शुद्धि में बाधक बने नशे को दूर करने हेतु सामाजिक प्रयासों को जारी रखना चाहिए। शिक्षक इंदुवर जोशी और व्यवसाई विजय कार्की ने कैंप के सामाजिक व व्यावहारिक मूल्यों की जानकारी दी। स्वयंसेवियों ने शपथ लेते हुए विभिन्न पोस्टरयुक्त स्लोगन के जरिए कई सामाजिक संदेश दिए।
सुबह के सत्र में जिला संघ चालक मोहन जोशी, सहायक मंदीप जोशी व मेघना, प्रीति, नमिता, मनीषा, ऊषा, कंचन, हर्षितनाथ आदि मौजूद थे। स्वयंसेवियों सहित उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को प्रधानाचार्य सुरेशानंद जोशी, प्रबंधक अमरनाथ वर्मा आदि ने प्रेरित करने के अलावा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।