ध्वजारोहण, खेल, स्वच्छता अभियान से लेकर कई कार्यक्रम होंगे
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिले में 75वें गणतंत्र दिवस को 26 जनवरी को पूरे उल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को घर-घर जाकर सम्मान पत्र देते हुए सम्मानित किया जाएगा। जिले में 32 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है, लेकिन इनमें से अब कोई भी जीवित नहीं है।
डीएम नवनीत पांडे ने बतायाकि गणतंत्र के समारोह की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। 26 जनवरी को जिले के सभी सरकारी कार्यालय, शासकीय भवन, शिक्षण संस्थानों में सुबह साढ़े नौ बजे ध्वजारोहण होगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या और गणतंत्र दिवस की रात को प्रमुख राजकीय भवन रोशनी से जगमगाएंगे। 14 जनवरी से शुरू विशेष सफाई अभियान 31 जनवरी तक चलाया जाएगा। 25 जनवरी की सुबह साढ़े बजे गोरलचौड़ मैदान से मुख्य चौराहे होते हुए बस स्टेशन तक रैली होगी। साढ़े आठ बजे खेल विभाग क्रासकंट्री मैराथन कराएगा।