देवभूमि टूडे
टनकपुर (चंपावत)। टनकपुर स्टेडियम में उत्तराखंड खेल निदेशालय के सौजन्य और चंपावत जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत अनुसूचित जाति के बालकों के दस दिनी जिला स्तरीय एथलेटिक्स विशेष प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न खेल की बारीकियां सिखाई गईं। अंडर-16 और अंडर-19 के 30 खिलाडिय़ों ने टनकपुर स्टेडियम में प्रशिक्षण हासिल किया।
बृहस्पतिवार को जिला पंचायत सदस्य किरन देवी और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पाटनी ने पुरस्कार वितरण के साथ विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन किया। जिला जिला क्रीड़ाधिकारी भुवन चंद्र पंत ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि ये प्रशिक्षण खिलाडिय़ों को एथलेटिक्स की बेसिक जानकारी देने में मददगार होंगे। एथलेटिक्स प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह बोहरा की देखरेख में खिलाडिय़ों ने खेल की बारीकियां सीखीं। आयोजन में ललित मोहन कुंवर, चंद्रशेखर ओली, रचित वल्दिया, हीरा गिरी, दीपक कुमार, राकेश जोशी आदि ने सहयोग किया।
फोटो: टनकपुर स्टेडियम में अतिथियों और खेल अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ी।