लोहाघाट के ठांठा गांव के युवा डेयरी उद्यमी प्रदीप शर्मा के होम स्टे में करेंगे शनिवार को रात्रि विश्राम
16215.76 लाख रुपये की 45 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे
महिला सशक्तिकरण का प्रतीक संग्ज्यू 2024 होगा मुख्य आकर्षण
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लोहाघाट क्षेत्र के दौरे का इंतजार बस अगले 24 घंटे में खत्म हो जाएगा। हल्द्वानी के वनभूलपुरा घटना से सीएम का दौरा प्रभावित नहीं होगा। दस फरवरी शाम तीन बजे सीएम गांव चलो अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में लोहाघाट विकासखंड के ठांठा गांव के एक युवा डेयरी उद्यमी प्रदीप शर्मा के माउंट क्राउन होम स्टे में रात्रि विश्राम करेंगे। दौरे को लेकर डीएम नवनीत पांडे, एसपी अजय गणपति कुंभार, लोहाघाट की एसडीएम रिंकू बिष्ट और सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केएस बृजवाल ने ठांठा गांव से लेकर हेलीपैड स्थल किमतोली जीआईसी के मैदान और सुरक्षा सहित तमाम व्यवस्थाओं का मुआयना किया।
मुख्यमंत्री कुल 16215.76 लाख रुपये की लागत की 21 योजनाओं का लोकार्पण और 24 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सीएम 11 फरवरी को लोहाघाट के रामलीला मैदान में जनसभा करेंगे। विकास योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल, सीाएम का रोड शो आदि कार्यक्रम तो होंगे ही, लेकिन आकर्षण का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र होगा संग्ज्यू 2024। इसके माध्यम से महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन होगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक पूरन सिंह फत्र्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, उपाध्यक्ष मोहित पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, सदस्य प्रीति पाठक, प्रकाश राय सहित कई दिग्गज तैयारियों में जुटे हैं। मुआयने में सीओ बीसी पंत, लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजय चौहान, ऊर्जा निगम के ईई बेगराज सिंह, एई संजय भंडारी आदि मौजूद थे।
सीएम 11 फरवरी को 21 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण:
लोहाघाट: 11 योजनाएं: 2883.54 लाख रुपये
चंपावत: 10 योजनाएं: 2504.16 लाख रुपये
सीएम 24 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास:
लोहाघाट: 08 योजनाएं- 2137.89 लाख रुपये
चंपावत: 16 योजनाएं- 8690.17 लाख रुपये