सिटीजन लाइब्रेरी दे रही कामयाबी को विस्तार…हिमांशु और विनोद का हुआ चयन

टनकपुर में रोहिताश अग्रवाल और अनिल चौधरी ने किया सफल अभ्यर्थियों का सम्मान
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। सिटीजन लाइब्रेरी चंपावत जिले के युवाओं को सफलता की राह दिखा रही है। सेल्स टेक्स में कनिष्ठ सहायक पद पर हिमांशु कलोनी और वन बीट अधिकारी व पर्यटन विभाग में रिसेप्शनिस्ट पद पर विनोद कुमार सफल रहे। इन दोनों चयनित युवाओं का दस मार्च को जिये पहाड़ समिति के जिला समन्वय अनिल चौधरी पिंकी और लाइब्रेरी के संरक्षक रोहिताश अग्रवाल ने उपहार देकर सम्मान किया।
पीसीएस अधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने टनकपुर में एसडीएम रहते हुए नवंबर 2020 में सिटीजन लाइब्रेरी की शुरुआत की थी। और अब तक जन सहयोग से संचालित ऐसी 23 लाइब्रेरी हो चुकी है। इन लाइब्रेरी के माध्यम से युवाओं और प्रतियोगी परीक्षार्थियों को मिलने वाला प्रतिस्पर्धात्मक माहौल सफलता की राह दिखा रहा है। सम्मान समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जुकरिया, निहाल सिंह, उमंग अग्रवाल,अमित जोशी, सोनी मेहरा, छाया मौनी सहित कई लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!