भाजपा जिला महामंत्री ने विरोध की आवाज को बताया प्रायोजित, कहा सांसद ने किए हैं ढेरों विकास कार्य
गोशनी के लोगों ने 13 मार्च को बैठक कर सांसद के विरोध और चुनाव बहिष्कार की दी थी चेतावनी
देवभूमि टुडे
चंपावत। खेतीखान के गोशनी गांव में सांसद अजय टम्टा के खिलाफ उठ रही आवाज को भाजपा ने प्रायोजित बताया है। पार्टी के जिला महामंत्री मुकेश कलखुडिय़ा का कहना है कि विरोध करने वाले आम लोग नहीं, बल्कि कांग्रेस के लोग हैं। उन्होंने दावा किया कि सांसद अजय टम्टा ने अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के सभी इलाकों में न्यायपूर्ण तरीके से विकास कार्य किए हैं। गोशनी, खेतीखान सहित क्षेत्र में सांसद को लेकर कहीं कोई नाराजगी नहीं है। कलखुडिय़ा ने कहा कि अजय टम्टा सौम्य छवि और सरल व्यवहार के धनी हैं। लगातार तीसरी बार सांसद बनने पर वे सबसे पहले गोशनी का दौरा करेंगे।
गौरतलब है कि खेतीखान क्षेत्र के गोशनी गांव के कुछ लोगों ने 13 मार्च को सांसद अजय टम्टा पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दे डाली थी। ग्रामीणों का दावा था कि भाजपा की ओर से गांव में 40 विकास योजनाओं का दावा किया जा रहा है, लेकिन उन कार्यों को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने विकास कार्यों को सार्वजनिक नहीं करने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी देने के अलावा सांसद टम्टा के गोशनी गांव आने पर विरोध का भी ऐलान किया।