समृद्धि देने वाली योजना है सुकन्या समृद्धि योजना: डीएम

एसबीआई के चंपावत में हुए कार्यक्रम में बोले नवनीत पांडे
देवभूमि टुडे
चंपावत। डीएम नवनीत पांडे ने कहा कि छोटी-छोटी बचत न केवल बड़ी पूंजी बनती है, बल्कि बचत की प्रवृति को बढ़ाने के साथ प्रतिकूल हालात में काम आती है। शनिवार को यहां जिला अस्पताल परिसर में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) के जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को प्रेरित करने के लिए 2014 से शुरू सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने का सुझाव दिया। दरअसल एसएसवाई के जरिए जन्म से 21 वर्ष तक बालिका के खाते में नियमित अंतराल में धन जमा कराया जा सकता है, जिसमें आकर्षक (8.20 प्रतिशत) ब्याज दर भी है।
एसबीआई के पिथौरागढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक स्वर्ण सिंह सूरी ने योजना की जानकारी दी। इस योजना के तहत बालिका का किसी अधिकृत बैंक शाखा या डाकघर की शाखा में माता-पिता खाता खोल सकते हैं। कार्यक्रम में एसबीआई के चंपावत के मुख्य प्रबंधक ऋषि चरण, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे।
योजना की ये हैं खूबियां:
1.तीन दिसंबर 2014 से शुरू हुई सुकन्या समृद्धि खाता योजना।
2.बालिका के नाम से जन्म लेने से दस वर्ष तक की आयु तक माता-पिता या संरक्षक खात खोल सकते हैं।
3.एक परिवार में अधिकतम दो बेटियों के नाम पर खाता खोला जा सकता है।
4.खाता खोलने की तारीख से बालिका की उम्र 21 वर्ष होने पर खाता परिपक्व होगा।
5.बालिका का विवाह 21 वर्ष से पहले होने पर विवाह की तिथि के बाद खाता बंद हो जाएगा और राशि ब्याज सहित प्राप्त होगी।
6.बालिका के 18 वर्ष की होने पर उच्च शिक्षा के लिए जमा राशि की 50 प्रतिशत राशि आहरित की जा सकती है।
7.इस योजना के अंतर्गत खुलने वाले खातों को इनकम टैक्स से छूट मिलेगी।

error: Content is protected !!