शिक्षा विभाग के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न
नई जिला कार्यकारिणी के चुनाव भी हुए, गणेश चंद्र जिलाध्यक्ष और घनश्याम भट्ट को मंत्री चुने गए
देवभूमि टुडे
चंपावत। राज्य चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ (शिक्षा विभाग) ने चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के खाली पदों पर तैनाती की मांग की है। संगठन ने 21 फरवरी को हुए दसवें द्विवार्षिक अधिवेशन में ये मांग उठाई। इस वक्त चंपावत जिले में शिक्षा विभाग में चतुर्थ वर्गीय (दफ्तरी, अनुसेवक, चौकीदार और स्वच्छक) कर्मियों के 283 में से 195 (69 प्रतिशत) पद खाली हैं। इसक अलावा एसीपी का लाभ दस, 16, 26 वर्ष की सेवा में देने, वाहन चालकों की तरह चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को भी स्टाफिंग पैटर्न लागू करने, कनिष्ठ श्रेणी के पदों पर पदोन्नति, अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण, सेवानिवृत्त कर्मियों के देयकों के भुगतान को प्रथम वरीयता में करने सहित कुल नौ मांगों को प्रमुखता से उठाया गया।
विशिष्ट अतिथि कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रजवार, मंडलीय पर्यवेक्षक गोधन सिंह जीन, मिनिस्टीरियल फैडरेशन के जिला महामंत्री जीवन चंद्र ओली और एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मिंटू सिंह राणा ने कर्मचारियों की मांगों के समाधान के लिए कारगर पहल पर जोर दिया। मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की विभागीय कार्य संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी मांगों पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।
दूसरे सत्र में जिला कार्यकारिणी के चुनाव हुए। बनबसा जीजीआईसी के गणेश चंद्र जिलाध्यक्ष, जीजीआईसी चंपावत के भवान गिरि उपाध्यक्ष, सीईओ कार्यालय की मीनाक्षी महिला उपाध्यक्ष, खेतीखान जीआईसी के घनश्याम भट्ट को मंत्री, जीआईसी बाराकोट के मकर सिंह को संगठन मंत्री, डीईओ कार्यालय के नवीन सिंह को कोषाध्यक्ष और जीआईसी गैडाखाली के महेश सिंह को संप्रेक्षक चुना गया है। चुनाव अधिकारी जीवन चंद्र ओली, सुरेंद्र सिंह रजवार और गोधन सिंह जीना ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। अधिवेशन में नवीन सिंह नेगी, प्रभाकर उनियाल, सतीश जोशी, लक्ष्मी दत्त पांडे, घनश्याम भट्ट, भवान गिरी, नारायण राम, कुशल राम, रामकिशन, पुष्कर नाथ, देवेंद्र चौधरी, महेश सिंह, मीनाक्षी, सपना ग्वाल, भुवनेश्वरी, पार्वती देवी, कमल पुजारी, केशव राम, प्रकाश राम सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।