वोट का महत्व बताता रहा प्रशासन, नहीं माने गोशनी के ग्रामीण

सांसद अजय टम्टा पर गोशनी क्षेत्र की उपेक्षा का लगा दे रहे चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

विकास कार्यों का दावा करने पर ग्रामीणों ने भाजपा को दी सूची दिखाने की चुनौती

देवभूमि टुडे

चंपावत/खेतीखान। काली कुमाऊं के शेर हर्षदेव ओली की धरती खेतीखान के गोशनी क्षेत्र के लोग उपेक्षा और गांव की अनदेखी का सांसद अजय टम्टा पर आरोप लगा रहे हैं। 13 मार्च को ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार तक की चेतावनी दे डाली थी। एक दिन बाद 14 मार्च को प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को वोट की ताकत बताते हुए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। लेकिन ग्रामीण भाजपा द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के दावों की सूची नहीं मिलने तक पीछे हटने को तैयार नहीं है। लोगों ने सांसद अजय टम्टा पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाने के साथ लोकसभा चुनाव व प्रत्याशी का गांव में बहिष्कार करने का ऐलान किया है। जिसके बाद एसडीएम और बीडीओ ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें मतदान के लिए समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। बृहस्पतिवार को एसडीएम रिंकू बिष्ट और खंड विकास अधिकारी सुभाष चंद्र लोहनी ने खेतीखान के इंद्रा पार्क में ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में बढ़चढ कर हिस्सेदारी की अपील की। लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि वोट देने के बावजूद उनके इलाके की लगातार उपेक्षा की जा रही है। भाजपा गोशनी क्षेत्र में 40 विकास कार्यों का दावा कर रही है। अगर वास्तव में वे काम हुए हैं, तो वह उन कार्यों की सूची ग्रामीणों को क्यों नहीं दी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कार्यों का स्पष्टीकरण नहीं होता, तब तक खेतीखान क्षेत्र के लोग चुनाव बहिष्कार के साथ प्रत्याशियों का भी बहिष्कार करेंगे। बैठक में गोपाल मनराल, नवीन बोहरा, नवीन वर्मा, बृजेश बेाहरा, दीपक देउपा, सुंदर बोहरा, कैलाश सेलिया, रघुवर बोहरा, संदीप डिक्टिया, प्रदीप जोशी, आलोक वर्मा, निखिल वर्मा, नाथ सिंह बिष्ट, अंकित जुकरिया, अनिल बोहरा, राकेश टम्टा, अरविंद देउपा, दीपक माहरा, सचिन गड़कोटी आदि मौजूद थे। वहीं लोहाघाट विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रभारी और पूर्व जिलाध्यक्ष रामदत्त जोशी का कहना है कि सांसद और भाजपा पर लगाए जा रहे आरोप आधारहीन और सियासत से प्रेरित हैं।

error: Content is protected !!