वित्तीय जागरूकता… केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों को बताई बैंकिंग की खूबियां

बचत के साथ वक्त पर मददगार है बैंकिंग प्रवृत्ति: एलबीएम ग्वाल
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के लीड बैंक प्रबंधक अमर सिंह ग्वाल ने छात्र-छात्राओं को बैंकिंग के महत्व से रूबरू कराया। वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत चंपावत के केंद्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यशाला में उन्होंने बचत और कंपाउंडिंग की जानकारी दी। विद्यार्थियों के लिए बैंकिंग की जरूरत के अलावा डिजिटल और साइबर सिस्टम की उपयोगिता और बरती जाने वाली सावधानियां बताई।
लीड बैंक प्रबंधक ग्वाल ने कहा कि वित्तीय और बैंकिंग जारूकता आर्थिक रूप से सशक्त करने और धन के सदुपयोग के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्र बैंक खाते को खोलने से लेकर इसके खूबियों की जानकारी दी। कहा कि ये खाता न केवल उनकी बचत की प्रवृत्ति को बढ़ाएगा, बल्कि उनके शिक्षण कार्य और वक्त पर आर्थिक रूप से मददगार भी होगा। बैंकिंग फ्रॉड से बचने और अपना पासवर्ड मोबाइल फोन पर या किसी अन्य जरिए से किसी को नहीं बताने की नसीहत दी। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

error: Content is protected !!