विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस और जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत। हल्द्वानी के वनभूलपुरा में पिछले दिनों अवैध मदसे को हटाने गई पुलिस पर हुए हमले और आगजनी करने वाले तत्वों पर कार्रवाई की हिंदूवादी संगठनों ने मांग की है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रतिनिधिमंडल ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर 21 फरवरी को जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को ज्ञापन दिया गया है।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मोहित पांडे, बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन सिंह बिष्ट, प्रखंड संयोजक भूपेंद्र महर, नगर सुरक्षा प्रमुख प्रशांत सम्राट आदि नेताओं ने आरोप लगाया कि धर्म विशेष के कतिपय लोगों ने सुनियोजित तरीके से अवैध मदरसों को हटाने गई पुलिस की टीम पर हमला किया। जवानों को जिंदा जलाने का प्रयास करने के अलावा महिला कर्मियों की वर्दी फाडऩे का दुस्साहस करने के आरोपियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए, ताकि कानून राज बने रहे। हिंदूवादी संगठनो ंने आरोपियों की गिरफ्तारी, अवैध भूमि पर बने घरों को तोडऩे सहित कई मांग की है। ज्ञापन में आयुष कोटियाल, दीपक, दीपांशु, विवेक आदि के हस्ताक्षर हैं।