लोकसभा चुनाव: निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुख्ता इंतजामात…सर्विलांस के लिए मुस्तैद हैं 22 दल

आठ जगह बनेंगे पुलिस के चेक प्वाइंट
चंपावत जिले में 344 मतदान केंद्र में 206577 मतदाता देंगे वोट
डीएम नवनीत पांडे की पत्रकार वार्ता
देवभूमि टुडे
चंपावत। डीएम जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि आदर्श आचार संहित का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। कलक्ट्रेट में और एसपी अजय गणपति और सीडीओ एसके सिंह की मौजूदगी में हुई पत्रकार वार्ता में डीएम पांडे ने कहा कि अल्मोड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले चंपावत जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 13 जोनल मजिस्ट्रेट और 80 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी होते ही जिले में सरकारी परिसंपत्तियों से प्रचार सामग्री होर्डिंग, पोस्टर बैनर हटाए जा रहे हैं। 16 मार्च को 207 स्थानों से यह प्रचार सामग्री हटाई गई हैं। अगले 24 घंटे में सार्वजनिक स्थानों से और अगले 72 घंटे में निजी परिसंपत्तियों से प्रचार सामग्री हटा लिए जाएंगे।
डीएम ने बताया कि चुनाव के सफल संचालन के लिए जिले में फ्लाइंग सर्विलांस की छह, स्टेटिक सर्विलांस की दस, वीडियो सर्विलांस की चार और वीडियो अवलोकन के लिए दो टीम बनाई गई हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस के आठ चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। साथ ही एक आबकारी चेकपोस्ट भी बनाया गया है। चंपावत जिले में कुल 344 मतदान केंद्र हैं। इसमें लोहाघाट सीट में 185 और चंपावत में 159 केंद्र बनाए गए हैं। हर बूथ पर सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करा ली गई हैं। मतदान तिथि से दो दिन पहले रवाना होने वाली 17 मतदान दल हैं। जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में ऐसे दलों की संख्या 38 थीं। जिले के कुल 206577 (107889 पुरुष व 98688 महिलाएं) वोटर 19 अप्रैल को मतदान करेंगे। अधिक से अधिक मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सर्वाधिक 1160 मतदाता लोहाघाट में राजकीय प्राथमिक विद्यालय ईड़ाकोट (137) में है। चंपावत में राजकीय पॉलीटेक्रिक टनकपुर (134) में सर्वाधिक 1245 वोटर हैं। सबसे कम 88 मतदाता लोहाघाट में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलोली (160) है। चंपावत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटकेंद्री (85) में महज 47 मतदाता हैं। सर्वाधिक 29 दिव्यांग मतदाता लोहाघाट में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रमक (17) आँर चंपावत में 21 दिव्यांग मतदाता वाला बूथ राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदनी (117) हैं। 80 वर्ष और उससे अधिक वाले यानी वरिष्ठ मतदाताओं वाले सबसे ज्यादा 32 वोटर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलचौड़ (132) में हैं, चंपावत में सर्वाधिक 42 वोटर राजकीय प्राथमिक विद्यालय तामली (86) में हैं।
चुनाव से संबंधित प्रमुख तथ्य:
दिव्यांग मतदाता: 2371 दिव्यांग मतदाता हैं।
पहली बार के वोटर: 4152 मतदाता (18 से 19 वर्ष आयु वर्ग) पहली बार वोट करेंगे।
बुजुर्ग वोटर:85 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 1333 वोटर हैं।
सर्विस वोटर:जिले में 3116 सर्विस मतदाता हैं।
स्पेशल मतदेय स्थल: (सखी बूथ, युवा बूथ, दिव्यांग बूथ और यूनिक बूथ)
सखी बूथ: लोहाघाट में 182 वन पंचायत भवन लोहाघाट (182) व चंपावत में जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत (57) है। सखी बूथ में मतदान में लगे सभी कार्मिक महिलाएं होंगी।
यूथ बूथ: लोहाघाट में स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय (126) व चंपावत में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुलेठी (67) बनाया गया है जिसमें सभी कार्मिक 40 वर्ष से कम आयु के होंगे।
दिव्यांग बूथ: लोहाघाट में राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट (173) व चंपावत जीआईसी (64) हैं। दिव्यांग बूथ में सेवा देने वाले सभी कार्मिक दिव्यांग होंगे।
यूनिक बूथ: लोहाघाट में राजकीय प्राथमिक विद्यालय थापलागूठ जमाड (37) है। उक्त मतदेय स्थल सुदरवर्ती व अंतरजनपदीय सीमा पर स्थित होने से यूनिक बूथ में शामिल किया गया है। चंपावत में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिरद्वारी (89) है। यह विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह का है।

error: Content is protected !!