एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने लोहाघाट के डाइट में सुरक्षित सफर के लिए बताए नियम
14 फरवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। सड़क सुरक्षा माह (15 जनवरी से 14 फरवरी तक) के अंतर्गत परिवहन विभाग का जागरूकता अभियान जारी है। पांच फरवरी को लोहाघाट के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण के पांचवें दिन एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने सड़क के नियमों की जानकारी देते हुए इसके पालन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उनके सवालों का जवाब भी दिया।
टनकपुर के एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं का अंदेशा एकदम कम हो जाता है। नशा कर वाहन चलाना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि जिंदगी को भी खतरे में डालता है। एआरटीओ ने कहा कि नाबालिग बच्चों को वाहन न दें। इसके बावजूद अगर नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गए, तो कार्रवाई अभिभावकों के खिलाफ होगी। एआरटीओ कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग नियमित रूप से 14 फरवरी तक लोगों को अभियान के रूप में सुरक्षित सफर के नियमों की जानकारी देगा। सेवारत प्रशिक्षण के जिला समन्वयक दीपक सौराड़ी के संचालन में हुए कार्यक्रम में संस्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अवनीश शर्मा ने एआरटीओ सहित सभी का आभार जताया।
बरतें ये सावधानियां:
1.दोपहिया वाहनों में तीन सवारी न बिठाए, हेलमेट अवश्य पहनें।
2.टैक्सी-जीप में ओवरलोड न हो, सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें।
3.वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और गति पर नियंत्रण रखें।
4.बच्चों को सड़क पर चलते समय बाई तरफ चलने के साथ ही सामने और विपरीत दिशा से आ रहे वाहन पर नजर रखनी चाहिए।