परिवहन विभाग में 16 सहायक लेखाकारों को भी मिली नौकरी
निशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण लेने वाली 16 महिलाओं को डीएल भी दिए गए
रोडवेज सेवा की अहम कड़ी हैं ड्राइवर-कंडक्टर: सीएम पुष्कर सिंह धामी
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। रोडवेज के 106 चालक-परिचालकों को रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सीएम कैंप कार्यालय में नियुक्ति पत्र दिए। इन सभी अभ्यर्थियों को मृतकाश्रित के रूप में ये नियुक्ति दी गई है। इसके अलावा परिवहन विभाग के 16 सहायक लेखाकारों को भी नियुक्ति पत्र जारी किए गए। सीएम ने कहा कि राज्य में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की तेजी से बढ़ रही संख्या के बीच सुविधाओं को बेहहतर करने में परिवहन विभाग और रोडवेज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। सीएम ने जिम्मेदारी को लगन और मेहनत से करने का आह्वान किया। कहा कि रोडवेज सेवा को सुचारू रखने में ड्राइवर और कंडक्टर की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण होती है।
परिवहन विभाग की ओर से निशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण मिलने के बाद 16 महिला चालकों को मुख्यमंत्री ने ड्राइविंग लाइसेंस भी दिए। सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोडऩे के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली का फ्लैग ऑफ किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा कैलेंडर और सड़क सुरक्षा पर आधारित डाटा बुक का विमोचन भी किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी, रोडवेज के प्रबंध निदेशक डॉ. आनंद श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी मौजूद थे।