मासूम बेटी संग मां ने नदी में लगाई छलांग…दोनों की मौत

छलांग लगाने की वजह का नहीं चल सका पता
टनकपुर के घसियारामंडी की कंचन ने छह साल की बेटी के साथ छलांग लगाई
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के घसियारामंडी निवासी एक महिला ने अपनी मासूम बेटी के साथ शारदा नदी में छलांग लगा जान दे दी। एसडीआरएफ और जल पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को बरामद किए। महिला अपनी नन्हीं बेटी को लेकर क्यों कूदी, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस वारदात के बाद माहौल बेहद गमगीन है और परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने मृतक महिला के मायके वालों को वाकये की जानकारी दे दी गई। उनके पहुंचने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
टनकपुर के घसियारामंडी निवासी कंचन सक्सेना (30) पत्नी संजय सक्सेना ने छह साल की बेटी दिव्यांशी के साथ शारदा नदी में छलांग लगा दी। देखते ही देखते मां और बेटी नदी की तेज धारा में बह गए। एनएचपीसी के बैराज मार्ग में बाइक से गुजर रहे शारदा चुंगी के एक व्यक्ति ने महिला को नदी में बहते देखा, तो नदी में कूद उसे बाहर निकाला। सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। महिला को आपात सेवा 108 की एंबुलेंस से टनकपुर उप जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन महिला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। डॉ. आफ्ताब आलम ने महिला को मृत घोषित कर दिया। शाम करीब तीन बजे कंचन की मासूम बेटी के शव को भी एसडीआरएफ ने नदी से बरामद कर लिया।
टनकपुर थाने के एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि महिला के नदी में कूदकर जान देने के मामले का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही असली कारणों का पता लग सकेगा। बताया जा रहा है कि महिला अपनी तीन वर्ष की दूसरी बेटी को भी अपने साथ ले जाने के फिराक में थी, लेकिन बच्ची उसके साथ नहीं गई। घटना स्थल पर बच्ची के चप्पल, चुनरी व एक पर्स मिला है। इंटरनेट मीडिया में महिला द्वारा नदी में छलांग लगाए जाने की खबरों के बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद पति संजय सक्सेना उप जिला अस्पताल पहुंचा और बेटी तथा पत्नी को मरा देख बेसुध हो गया।

error: Content is protected !!