महिला दिवस की पीएम ने दी सौगात… अब चंपावत में 842 रुपये का हुआ गैस सिलिंडर

पीएम नरेंद्र मोदी ने आठ मार्च को घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत में 100 रुपये कमी करने का ऐलान किया
एक दिन पहले सात मार्च को उज्जवला योजना के लाभार्थियों के अनुदान को मार्च 2025 तक किया गया था
देवभूमि टुडे
चंपावत/दिल्ली। महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां, बहन, बेटियों सहित देश के लोगों को बड़ी राहत दी है। घरेलू गैस सिलिंडर (14.200 किलोग्राम) की कीमतों में 100 रुपये की कमी करने का ऐलान किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ये जानकारी दी गई है। पीएम मोदी ने लिखा है- इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
सात मार्च तक चंपावत में घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 941 रुपये 50 पैसे थी। जो अब कम होकर 841 रुपये 50 पैसे हो जाएगी। इससे पूर्व 2023 में रक्षाबंधन में भी घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी की गई थी। चंपावत गैस एजेंसी के प्रभारी प्रकाश मुरारी का कहना है कि नए आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है। आदेश मिलते ही नई दर पर सिलिंडर दिए जाएंगे।
केंद्र सरकार ने सात मार्च को कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलिंडर में दी जाने वाली 300 रुपये के अनुदान को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। इससे दस करोड़ से अधिक महिलाओं को फायदा होगा।

error: Content is protected !!