मन की बात में सबसे आगे चंपावत जिला…


पीएम के -मन की बात- को बूथों पर तल्लीनता से सुन रहे भाजपा कार्यकर्ता
संगठन के स्तर पर भाजपा की सरल ऐप से होती है सुनने वालों की गणना
देवभूमि टुडे
चंपावत। भारतीय जनता पार्टी की चंपावत जिला इकाई उत्तराखंड में कई कार्यक्रमों के आयोजन में उम्दा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे ही एक कार्यक्रम में उसे प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। और वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के -मन की बात- कार्यक्रम। मन की बात के जिला संयोजक और जिला महामंत्री मुकेश कलखुडिय़ा ने बताया कि प्रदेश में चंपावत जिला इस कार्यक्रम में नंबर वन रहा है। मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने 3 अक्तूबर 2014 से की थी और अब तक इस कार्यक्रम के 110 एपीसोड रेडियो से प्रसारित हो चुके हैं।
संगठन की दृष्टि से -मन की बात- कार्यक्रम की रिपोर्टिंग बूथ स्तर तक की जाती है। भाजपा की सरल ऐप में बूथ स्तर पर होने वाले मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं द्वारा अपलोड किया जाता है। दो विधानसभा सीट वाले चंपावत जिले में कुल (लोहाघाट में 178 और चंपावत में 142) 320 मतदेय स्थल हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्वाचन क्षेत्र वाला चंपावत इस कार्यक्रम में पिछले तीन महीने से लगातार पहले नंबर पर रहा है। कार्यक्रम में अव्वल रहने पर संयोजक मुकेश कलखुडिय़ा और जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

error: Content is protected !!