अल्मोड़ा सीट बनाएगा जीत का रिकार्ड
पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बड़े बहुमत से सत्तासीन होगी भाजपा: सीएम धामी
देवभूमि टुडे
चंपावत/अल्मोड़ा। अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय टम्टा ने 22 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल किया। रिटर्निंग ऑफिसर विनीत तोमर के सम्मुख नामांकन पत्र जमा कराया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, विधायक बिशन सिंह चुफाल, सुरेश गडिय़ा और प्रमोद नैनवाल प्रस्तावक रहे।
नामांकन जमा कराने के बाद रैमजे इंटर कॉलेज में हुई सभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार बड़े बहुमत से सत्तासीन होगी। इस जीत में अल्मोड़ा सहित उत्तराखंड की पांचों सीटों का भी योगदान रहेगा। दावा किया कि उत्तराखंड में सभी पांचों सीट भाजपा रिकार्ड अंतर से जीतेगी। कांग्रेस सहित समूचे विपक्ष को बेहद कमजोर बताया। कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड में दो सीट पर प्रत्याशियों के नामों का अब तक ऐलान भी नहीं कर सकी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अल्मोड़ा सीट पर भाजपा ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। केबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आम जनता भाजपा के कामकाज से संतुष्ट हैं। भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को नई चमक दी है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट में अल्मोड़ा के अलावा बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले शामिल हैं। इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा 27 मार्च को नामांकन पत्र भरेंगे।