प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में उत्तराखंड का अतिथिगृह बनेगा, भूमि के लिए मंजूर हुए 32 करोड़: सीएम धामी

अयोध्या रामलला के दर्शन कर अभिभूत हुए मुख्यमंत्री
सीएम और प्रदेश के मंत्रियों ने की प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून/अयोध्या। मंगलवार को उत्तराखंड का समूचे मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के 30 दिन बाद मंत्रिमंडल ने रामलला के दर्शन किए। सीएम और उनके सहयोगियों ने प्रभु राम को षाष्टांग नमन कर पूजा अर्चना की। दर्शन करने के बाद अभिभूत सीएम और उनके सहयोगियों ने रामलला के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। सीएम ने कहा कि वे भाव विहल हैं और प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित हैं। रामलला को वर्षों तक टेंट में रहना पड़ा था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में उत्तराखंड के लोगों के लिए प्रदेश सरकार राज्य अतिथिगृह बनाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 4700 वर्ग मीटर में बनने वाले अतिथिगृह की जमीन के लिए उत्तराखंड सरकार 32 करोड़ रुपये मंजूर कर चुकी है। इससे श्रीराम दर्शन करने के लिए अयोध्या जाने वाले उत्तराखंड के लोगों को सुविधा होगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में रामलाल दर्शन करने वालों में कैबिनेट मंत्री सतपाल महराज, प्रेम चंद्र अग्रवाल, डॉ.धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्या के अलावा राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल शामिल थे।

error: Content is protected !!