नशे के उत्तर प्रदेश के दो सौदागर पुलिस की गिरफ्त में… चरस तस्करी का गढ़ बन रहा चंपावत जिला
बदायूं के दो चरस तस्कर आरोपी 25 किलो से अधिक चरस के साथ दबोचे गए
चरस के लिए बना डाला कार की चेसिस में खास केबिन
बनबसा पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने पकड़ी 50 लाख रुपये कीमत की चरस
एक दशक में सबसे बड़ी खेप पकडऩे वाली टीम को एसपी अजय गणपति कुंभार देंगे पांच हजार का इनाम
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के संकल्प के बीच पुलिस ने नशे के दो सौदागारों को धर दबोच बड़ी कामयाबी हासिल की है। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले दोनों आरोपियों के पास से 25 किलो 687 ग्राम चरस बरामद हुई है। एक दशक में चरस की ये सबसे बड़ी बरामदगी है। ये चरस कार के चेसिस में बनाए गए खास केबिन और सीट के पीछे छुपाकर रखी थी। वर्ष 2024 में महज 41 दिनों में चरस की बरामदगी का तीन साल में सबसे बड़ी मात्रा है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार ने बताया कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य है। चरस बरामदगी करने वाली टीम को एसपी पांच हजार रुपये का इनाम देंगे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चंपावत में कोर्ट के सम्मुख पेश किया गया। जहां से उन्हें लोहाघाट बंदीगृह भेज दिया गया।
टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में बनबसा थाना और एसओजी की संयुक्त चेकिंग के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर टनकपुर-बनबसा के बीच कमलपथ पर होंडा सिटी कार (यूके 07/एवाई 1771) से ये चरस बरामद हुई। दरअसल कार से चरस जैसी गंध आने और संदिग्धता की वजह से पुलिस ने सख्ताई से पूछताछ की, तो कार सवारों ने चरस होने की बात कबूली। ड्राइवर विशाल गुप्ता (30) बदायूं जिले के बिनावर थाना क्षेत्र और दूसरी सीट पर सवार वीरेश कुमार गुप्ता (48) निवासी बदायूं जिले के ग्राम पापड़ हमजापुर थाना दातागंज का रहने वाला है।
चालक ने कार के चेसिस के नीचे मोडिफाइड केबिन में 16 पन्नियों के बंडल में 15 किलो 747.50 ग्राम चरस बरामद हुई। जबकि वीरेश गुप्ता के बैग से दस पन्नियों के बंडल से नौ किलो 940 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि ये चरस नेपाली तस्कर दे गए थे और ये दोनों इस चरस को उप्र में बदायूं, बरेली आदि शहरों में ऊंची कीमत पर बेची जानी थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ बनबसा थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20/60 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
चरस बरामदगी करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, सोनू सिंह, मतलूब खान, गणेश बिष्ट, महेंद्र डंगवाल, नवल किशोर, सूरज कुमार, विनोद जोशी, अशोक वर्मा और बनबसा पुलिस की टीम में एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण, चौकी प्रभारी ललित पांडे, सुरेंद्र सिंह खड़ायत, जगवीर सिंह, जगदीश कन्याल, अनिल कुमार, विनोद यादव शामिल थे।
चंपावत जिले में वर्ष 2024 के पहले 41 दिनों में दबोची गई 39 किलो चरस:
1.बनबसा थाना क्षेत्र से 6 किलो 565 ग्राम चरस।
2.लोहाघाट थाना क्षेत्र से 3 किलो 735 ग्राम चरस।
3.पाटी थाना क्षेत्र से 3 किलो 017 ग्राम चरस।
4.बनबसा थाना क्षेत्र से 25 किलो 687 ग्राम चरस।