भाजपा ने उत्तराखंड में सभी पांचों सीट जीतने का किया दावा
प्रदेश सरकार के दो साल पूरा होने पर चंपावत में आयोजित हुआ कार्यक्रम
देवभूमि टुडे
चंपावत। भाजपा के उत्तराखंड के मुख्य प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार उत्तराखंड में उपलब्धियों का इतिहास बना रही है। उत्तराखंड सरकार के दो वर्ष पूरा होने पर जिलाध्यक्ष निर्मला माहरा की अध्यक्षता और महामंत्री मुकेश कलखुडिय़ा के संचालन में 23 मार्च को पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मजबूत आधारभूत ढांचा तैयार कर विकास को सुपर फास्ट स्पीड से आगे बढ़ा रही है। सरकार ने गांवों से पलायन रोकने की असरकारक पहल की है।
सरकार के काम से मॉडल जिले चंपावत को ही नहीं, पूरे प्रदेश को विकास के क्षेत्र में नई दिशा मिली है। दो सालों में जो काम पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने किया है, वह काम किसी सरकार ने नही किया। नकल विरोधी कानून हो, समान नागरिक संहिता, नई खेल नीति इन सब कामों से प्रदेश की जनता को लाभ मिल रहा है। मुख्य प्रवक्ता जोशी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा लगातार तीसरी बार उत्तराखंड की सभी पांचों सीट जीतेगी और देश में 400 से अधिक सीटों के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, चंपावत विधानसभा सीट के संयोजक एडवोकेट शंकर पांडे, प्रभारी मोहित पाठक, उपाध्यक्ष कैलाश अधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली, श्याम नारायण पांडे, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर फरत्याल, ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, विनीता फरत्याल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।