देश का मॉडल राज्य बनाने के लिए उत्तराखंड में हो रहा काम: केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट

चाय बागान से मिलेगा काम, बढ़ेगा पर्यटन: प्रभारी मंत्री रेखा आर्या
चंपावत जिले में स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत 70 करोड़ रुपये से हो रहे काम
चंपावत में 11.21 करोड़ रुपये से होने वाले चाय बागान के कामों का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअल शभारंभ
देवभूमि टुडे
चंपावत। रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड को देश का मॉडल और चंपावत जिले को मॉडल जनपद बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार पूरी संजीदगी से काम कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्वाचन क्षेत्र वाले इस सीमांत जिले को आधारभूत सुविधाओं से लेकर पर्यटन विकास के देशव्यापी विस्तार के जरिए रोजगार और आर्थिक तरक्की को नई ऊंचाई मिल रही है। सात मार्च को चंपावत में 70 करोड़ रुपये से स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत सिलिंगटाग में चाय बागान क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटन से चंपावत जिले को नई पहचान और कारोबार को नई दिशा मिलेगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से वर्चुअली चाय बागान में 11.21 करोड़ रुपये से किए जाने वाले कार्यों का शुभारंभ किया।
स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत चंपावत और पिथौरागढ़ को 70-70 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। उत्तराखंड की कैबिनेट और जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार हर क्षेत्र और हर वर्ग के लोगों के हितों के दृष्टिगत काम कर रही है। टी टूरिज्म चंपावत के विकास की नई राहें दिखाएगा। इससे पहले बोर्ड परीक्षा, कला, साहित्य, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहने वाले 12-12 छात्राओं को दो-दो हजार रुपये के चेक दिए गए। अमोड़ी डिग्री कॉलेज, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पल्सों, जीजीआईसी टनकपुर और महात्मा गांधी जूनियर हाईस्कूल टनकपुर को पंजीकरण बढ़ाने के लिए 15-15 हजार की राशि दी गई। विभिन्न विभागों की 55 महिलाओं को बेहतर कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।
कार्यक्रम में लोहाघाट के पूर्व विधायक पूरन सिंह फरत्याल, ब्लॉक प्रमुख विनीता फरत्याल, रेखा देवी, सुमनलता, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मला माहरा, उपाध्यक्ष कैलाश अधिकारी, वरिष्ठ नेता श्याम नारायण पांडे, त्रिलोक गिरी, मोहित पाठक, राजू बिष्ट, डीएम नवनीत पांडे, एसपी अजय गणपति कुंभार, सीडीओ एसके सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, डीएचओ टीएन पांडे, सीएओ जीएस भंडारी, बीडीओ कवींद्र सिंह रावत, चाय विकास बोर्ड के प्रभारी राकेश कुमार, व्यापार मंडल जिला महामंत्री कमलेश राय, नगर अध्यक्ष विजय चौधरी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मी और नागरिक मौजूद थे।

error: Content is protected !!