


उत्तर प्रदेश के लुटेरे सहित दो व्यक्ति पुलिस गिरफ्त में
बनबसा पुलिस ने लगातार दूसरी आपराधिक वारदात का खुलासा किया
देवभूमि टूडे
बनबसा (चंपावत)। चंपावत जिले की पुलिस ने दो दिन के भीतर दूसरी बड़ी आपराधिक वारदात का खुलासा किया है। बनबसा के एक होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर मोबाइल फोन के अलावा 50 हजार रुपये नकद लेकर चंपत होने वाले दो लुटेरों को दबोच लिया है। पकड़ा गया एक आरोपी उत्तर प्रदेश का है।
जानकारी के मुताबिक दस जनवरी को बनबसा के एक होटल में उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के टांडा निवासी संजय पुत्र रामस्वरूप ठहरे हुए थे। होटल में कुछ लोगों ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर संजय को अचेत कर दिया। संजय की बेहोशी के दौरान अनजान लुटेरे मोबाइल फोन और 50 हजार रुपये नकदी ले उड़े। होश में आने के बाद संजय ने बनबसा थाने में 12 जनवरी को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 328 और 380 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने पुलिस टीम गठित कर तुरंत चोरी का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। सीसीटीवी और सर्विलांस के आधार पर बनबसा के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण और एसओजी के प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस ने चोरों को दबोच निकाला। उप्र के पीलीभीत जिले के इटोरिया के नेक पाल वर्मा (56) और ऊधमसिंह नगर जिले के गौरीकला निवासी संतोष वर्मा (40) को गिरफ्तार कर पुलिस ने दो मोबाइल, सफेद धातु का एक मंगलसूत्र, सफेद धातु की एक जोड़ी पायल बरामद कर ली। पुलिस टीम में दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट, विनोद यादव, जगदीश कन्याल, गिरीश भट्ट शामिल थे। इससे पूर्व पुलिस ने दस जनवरी को बनबसा से चोरी हुई चंदनी के अनिल दत्त कापड़ी की बाइक को दो दिन के भीतर एक नेपाली नागरिक दिवस अवस्थी से बनबसा बैराज के पास से बरामद करने में कामयाबी हासिल की थी।


