तीन साल से अधिक कार्यकाल होने की वजह से हुआ टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी का तबादला
उत्तराखंड के स्थानांतरित दस सीओ में से नौ को सहायक सेनानायक बनाया गया
देवभूमि टूडे
चंपावत। टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा का स्थानांतरण हो गया है। तीन साल से अधिक का कार्यकाल होने की वजह से उनका तबादला किया गया है। वर्मा को पीएस रुद्रपुर की 46वीं वाहिनी में सहायक सेनानायक बनाया गया है। फिलहाल टनकपुर में उनके प्रतिस्थानी की तैनाती नहीं की गई है। चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार ने बताया कि वीआईपी कार्यक्रम की वजह से अभी सीओ वर्मा को कार्यमुक्त नहीं किया गया है। कार्यमुक्ति के बाद मुख्यालय से नई तैनाती नहीं होने तक चंपावत के पुलिस क्षेत्राधिकारी बीसी पंत को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जाएगी। सीओ वर्मा के अलावा प्रदेश के नौ अन्य पुलिस उपाधीक्षकों का 12 जनवरी को अपर पुलिस महानिदेशक ने स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। ऊधमसिंह नगर के सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी को छोड़ शेष सभी नौ सीओ को सहायक सेनानायक पद पर स्थानांतरित किया गया है। जबकि सीओ भंडारी को नैनीताल भेजा गया है।