देवभूमि टूडे नशे का नाश… उप्र के चार तस्कर पौने चार किलो चरस के साथ पुलिस की गिरफ्त में

फोटो: पौने चार किलो चरस के साथ लोहाघाट से दबोचे गए पीलीभीत के चरस तस्कर।

लोहाघाट पुलिस ने देवराड़ी बैंड के पास से चारों आरोपियों को दबोचा
इस साल के पहले 13 दिन में चरस तस्करी का दूसरा मामला, अब तक 11 किलो चरस बरामद हुई
देवभूमि टूडे
लोहाघाट (चंपावत)। पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के निवासी चार लोगों से बड़ी मात्रा में चरस बरामद की है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार नेक बताया कि चारों आरोपियों के पास से तीन किलो 735 ग्राम चरस बरामद हुई है। चारों आरोपियों के खिलाफ शनिवार को एनडीपीसी की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें लोहाघाट बंदीगृह भेज दिया गया।
लोहाघाट के थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा और एसओजी के प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर की गई संयुक्त चेकिंग के दौरान देवराड़ी बैंड के पास चार संदिग्ध लोगों की तलाशी की गई। तलाशी में उनके पास से कुल तीन किलो 735 ग्राम चरस बरामद हुई। पीलीभीत जिले के चारों आरोपियों अनुज कुमार (35) पुत्र रघुनंदन निवासी मोहल्ला डालचंद, सिराज अहमद (55) पुत्र स्वर्गीय विशालउद्दीन निवासी मोहल्ला यारखान न्यूरिया हुसैनपुर, भारत सिंह (36) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला वल्लभनगर सुंदरी और राजवीर सिंह (35) पुत्र स्वर्गीय राजपाल सिंह (30) निवासी मोहल्ला छत्रपति शिवाजी कॉलोनी थाना सुनगढ़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में ललित पांडे, कुंदन बोरा, संजय जोशी, नवल किशोर, सूरज कुमार और अशोक वर्मा शामिल थे। वर्ष 2024 में चरस तस्करी का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्वपहली जनवरी को पाटी के कनवाड़बैंड के पास से चार आरोपियों के पास से सात किलो 320 ग्राम चरस बरामद हुई थी।
फोटो: पौने चार किलो चरस के साथ लोहाघाट से दबोचे गए पीलीभीत के चरस तस्कर।

error: Content is protected !!