लखीमपुर खीरी के मैलानी में कार और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर से हुआ हादसा
दो युवक गंभीर रूप से घायल
पिथौरागढ़ से कार से अयोध्या जा रहे थे पांच युवाक
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जा रहे कुमाऊं के तीन युवकों की लखीमपुर खीरी के मैलानी में दस मार्च की सुबह एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे में दो मृतक पिथौरागढ़ जिला और एक चंपावत जिले के बाराकोट के रहने वाले हैं। गोला-खुटार राजमार्ग पर मैलानी के पास के नौवाखेड़ा गांव पर कार और ट्रैक्टर ट्रॉली में सीधी टक्कर हो गई।
पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के पांच युवक एक्सयूवी कार से रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे। मैलानी के पास एक कार को ओवरटेक करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से एक्सयूवी कार की जोरदार टक्कर लग गई। मौके पर पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से गोला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में अचल सिंह (30), कुंदन सिंह (35) और प्रतीक शर्मा (24) को मृत घोषित किया गया। जबकि अनिकेत और नरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रतीक शर्मा मूल रूप से चंपावत जिले के बाराकोट का रहने वाला है। बाराकोट के लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने बताया कि प्रतीक के पिता भुवन चंद्र शर्मा पिथौरागढ़ के पीपलकोट जीआईसी में प्रवक्ता हैं। इस वाकये की जानकारी लगते ही तीनों परिवारों में कोहराम मच गया। बाराकोट और पिथौरागढ़ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। प्रतीक का 11 मार्च को रामेश्वर घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।