दुखद… छात्रा पेड़ से गिरी, मौके पर मौत

देवीधुरा क्षेत्र में हुई वारदात
बीए की छात्रा थी पखोटी गांव की नेहा चम्याल
चंपावत जिले में तीन दिन में पांव फिसलने से दूसरी मौत
देवभूमि टुडे
चंपावत/देवीधुरा। चंपावत जिले के देवीधुरा क्षेत्र में स्नातक की एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। अपनी मां के साथ जानवरों के लिए चारा लेने गई छात्रा का एकाएक पांव फिसला और वह गिर गई। गिरने से छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। एकाएक हुई इस वारदात से परिवार में मातम छा गया। छात्रा का बेहद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
चंपावत से 57 किलोमीटर दूर देवीधुरा के राजकीय आदर्श महाविद्यालय की छात्रा नेहा चम्याल (21) पुत्री दिनेश चम्याल निवासी पखोटी देवीधुरा बृहस्पतिवार को अपनी मां के साथ खेत के पास चारा काटने के लिए गई थी। इसी बीच संतुलन बिगडऩे से नेहा का पांव फिसला और वह गिर गई। इससे नेहा की मौके पर ही मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पखोटी गांव में भी एकाएक हुई इस दुर्घटना से मातम छा गया। चार भाई-बहनों में नेहा सबसे बड़ी थी। गमगीन माहौल में नेहा का अंतिम संस्कार किया गया।
इससे तीन दिन पूर्व पांव फिसलने से लधिया घाटी क्षेत्र में भी एक व्यक्ति की मौत हुई थी। 27-28 फरवरी को रीठा साहिब में पांव फिसलने से 38 साल के चतुर सिंह की मौत हो गई थी।

error: Content is protected !!