मतदाता दिवस पर डीएम नवनीत पांडे ने लोगों को प्रेरित किया
क्विज प्रतियोगिता के पांच विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
देवभूमि टुडे
चंपावत। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर २५ जनवरी को जिला पंचायत सभागार में- वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम की थीम पर मनाया गया। डीएम नवनीत पांडे ने सभी को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई। कहा कि लोकतंत्र मे वोट हमारी ताकत और जिम्मेदारी दोनों है। अपनी ताकत को पहचाने और इसका उपयोग अवश्य करें। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान जरूर करें।
मतदाता दिवस के जरिए लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाता है। स्वीप कार्यक्रम के तहत हुई क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं योगेश पांडे, भानु पंत, गौरव जोशी, बीएल यादव और कुलदीप कुमार को -हमारा संविधान पुस्तक से पुरस्कृत किया गया। सीडीओ एसके सिंह ने बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए सालभर में चार बार मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम कराए गए, जिसके अंतर्गत अर्ह मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया। इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी मतदाता दिवस पर स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन की शपथ ली गई। कार्यक्रम में स्वीप के सह नोडल अधिकारी भारत जोशी, डीपीओ राजेंद्र प्रसाद बिष्ट सहित कई अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
एसपी ने मताधिकार के उपयोग को दिलाई शपथ
देवभूमि टुडे
चंपावत। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम”की थीम पर पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार ने पुलिस अधिकारी-कर्मियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा या अन्य किसी भी प्रलोभनों से प्रभावित हुए बिना निर्भीक तरीके से मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
डीसीआरबी के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह गब्र्याल, पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं, दूरसंचार, स्थानीय अभिसूचना इकाई, थाना, अग्निशमन कार्यालयों में कार्यालय प्रभारियों ने अपने-अपने अधीनस्थ पुलिस बल को मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई गई।