ड्रेस कोड की चालक न करें अनदेखी… पड़ेगी भारी

मां पूर्णागिरि धाम मेले में यातायात संचालन को लेकर पुलिस ने दिए निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत/ मां पूर्णागिरि धाम। चालकों को वाहन चलाने में निर्धारित ड्रेस कोड का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। वर्ष 2024 के मां पूर्णागिरि धाम मेले में यातायात व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए ठुलीगाड़ पुलिस चौकी की ओर से आयोजित बैठक में ये निर्देश दिए गए। चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने टैक्सी और अन्य प्राइवेट वाहन चालकों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश दिए।
पूर्णागिरि धाम का मेला 26 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक होगा। सभी चालकों को मेले के दौरान नियमित रूप से तयशुदा ड्रेस कोड का पालन करने, पहचान पत्र रखने, नशे का सेवन कर वाहन न चलाने, ओवरस्पीड और ओवरलोडिंग से बचने, वाहनों का फिटनेस ठीक रखने सहित सभी नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की हिदायत दी गई। साथ ही युवाओं में बढ़ रही नशे की लत से पड़ रहे दुष्प्रभाव और साइबर क्राइम और ऑनलाइन धोखाधड़ी आदि से बचाव के टिप्स दिए गए। उत्तराखंड पुलिस द्वारा संचालित उत्तराखंड पुलिस एप”की जानकारी देने के साथ पुलिस की मदद के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 और 1930 के उपयोग से अवगत कराया गया। बैठक में टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मदन कुमार, राजू धामी, जनार्दन भट्ट, ललित मोहन भट्ट सहित बड़ी संख्या में चालक मौजूद थे।

error: Content is protected !!