जिंदगी बचाने वाले 95 रक्तदाताओं का हुआ सम्मान

चंपावत के सीएम कैंप कार्यालय में किया गया सम्मान
देवभूमि टुडे
चंपावत। रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचाने वाले 95 लोगों को गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को सम्मानित किया गया। भारतीय रेडक्रास समिति चंपावत के तत्वाधान में रेडक्रास समिति के अध्यक्ष डीएम नवनीत पांडे के मार्गदर्शन में सीएम कैंप कार्यालय में रेडक्रास समिति के पूर्व चेयरमैन श्याम नारायण पांडे की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केएस बृजवाल, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुडिय़ा, शंकर सिंह खाती आदि ने इन रक्तदाताओं को सम्मानित किया। कहा गया कि ये रक्तदाता दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा के केंद्र हैं।
संचालन करते हुए भारतीय रेडक्रास समिति के कोषाध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट और गौरव पांडेय ने ने अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रास के मानवीयता के उद्देश्यों के साथ संस्था के संस्थापक हेनरी ड्यनेंट के जीवन दर्शन की जानकारी दी। बताया कि जंग के मैदान में घायलों की बिना किसी भेदभाव के सहायता करने की इच्छा से जन्मा रेडक्रास संस्था के लिए मानव पीड़ा को कम करना ही एकमात्र लक्ष्य है। निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा, एकता और सार्वभौमिकता रेडक्रास के असल उद्देश्य हैं।
सम्मानित होने वालों में उमेद सिंह बसेड़ा, रमेश जोशी, दीपक पुनेठा, राजेंद्र गहतोड़ी, विद्याधर जोशी, दीपक बिनवाल, कैलाश भट्ट, प्रदीप बोहरा, नवल जोश्ीा, विजय चौधरी, चेतन वर्मा, पूजा जोशी, आशीष पांडेय, रोहित बिष्ट, पारस मेहरा, मुकेश वर्मा, राहुल वर्मा, मोहन चंद्र भट्ट, बलदेव जोशी, सपना खम्पा, कैलाश जोशी, डॉ. आशीष सुंडली, श्रीकांत बिनवाल, नंदन तड़ागी, सूरज प्रहरी, खीम सिंह बिष्ट, सुभाष कोहली, डॉ. राशी भटनागर, कोमल देवी, अरविंद कुमार, विजय वर्मा, शुभम गिरी, गौरव पांडेय, प्रवीण भट्ट, प्रेम थ्वाल, डॉ. स्नेहलता, सावित्री राय, अंशिका राना, बबीता गोस्वामी, डॉ. प्रदीप बिष्ट, जीवन कुमार, हरीश पांडेय, अरविंद बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, विक्की थापा, अंकित खर्कवाल, अंकित वर्मा, मनोज मेहता, मयूख चौधरी, दीपक पनेरू, हेमा कुमारी, बबीता खम्पा, पंकज बिष्ट, हिमांशु तिवारी, गणेश महराना, नवीन सुतेड़ी, हिमांशु वर्मा, हिमांशु साह, डॉ. रवि कुमार, शिवराज सिंह, अरविंद कुमार, मंदीप ढेक, बीएन उपाध्याय, अमित साह, डॉ. अनुराग वर्मा, मानवेंद्र तड़ागी, परमानंद पुनेठा आदि शामिल हैं।

error: Content is protected !!