प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने नशे के खिलाफ बालेश्वर मंदिर में लोगों को शपथ दिलाई
देवभूमि टुडे
चंपावत। महिला दिवस और शिवरात्रि पर्व पर कहीं नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया, तो कहीं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूकता कार्यक्रम हुए। चंपावत के क्वरौला घाटी में पैरा लीगल वॉलंटियर और सामाजिक कार्यकर्ता जन कवि प्रकाश जोशी शूल ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत चल रहे सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को कन्या भ्रूण नहीं करने के लिए जागरूक किया।
वहीं चंपावत के बालेश्वर मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नशा हटाओ-जीवन बचाओ के तहत श्रद्धालुओं और बेटियों सहित महिलाओं को जागरूक कर संकल्प दिवस के रूप में मनाने की शपथ ली गई। संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य शिक्षक संजय जोशी और रेखा जोशी ने पोस्टरयुक्त स्लोगन से जागरूक किया। शिक्षक आर्य ने बताया कि शिव एवं पार्वती महान तपस्वी थे। जिन्होंने संयमित तपस्या, त्याग और साधना से नारी एवं पुरुष समाज को बुराइयों से मुक्त होने का संदेश दिया। अत: समाज निर्मात्री नारी एवं बेटियां परिवार और समाज को सामाजिक कुरीतियों और बुराइयों से बचाने में अत्यन्त उपयोगी सिद्ध हो सकती हैं। इस अवसर पर सलोनी टम्टा, रानी, मायरा, रिया, शालू, अदीति, सृष्टि, वैष्णवी, कविता, मानसी, नेहा, सपना, पूजा कोहली, सूरज कोहली, प्रकाश कुमार, अभिषेक, अंशुमान आदि ने हस्ताक्षर अभियान में साथ दिया।