सुंई लिफ्ट योजना से दूषित पानी की शिकायत के बाद जल संस्थान ने उठाया कदम
ग्रामीणों का आरोप नई योजना में घटिया पाइप लगाने से आई है ये नौबत
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। सुंई लिफ्ट पेयजल योजना से साफ पानी नहीं आने की शिकायत के बाद अब जल संस्थान हरकत में आया है। संस्थान ने घर-घर जाकर पानी के सेंपल लिए। साथ ही उसने लोगों को साफ पानी देने का भरोसा भी दिलाया।
सुंई लिफ्ट पेयजल योजना से दूषित और लाल पानी मिलने की शिकायत ग्रामीण पिछले तीन महीने से कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार जब से यह लिफ्ट योजना का सुधारीकरण किया गया है, तबसे ज्यादातर घरों में मिलने वाला पानी ठीक होने के बजाय और बुरे हाल में है। अधिकांश जगह दूषित और लाल पानी आ रहा है। इससे गांव में पीलिया और टायफाइड के रोगी बढ़ गए हैं। सुंई की पेयजल योजना से पऊ, चनकांडे, सात खाल, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, छमनियां, चमनपुर के अलावा बाराकोट के कालाकोटी आदि तोकों की प्यास बुझती है।
लोगों का आरोप है कि घटिया पाइप लगाने से ये नौबत आई है। जिससे दूषित और लाल पानी आ रहा है। जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने सुंई के कई तोकों में पानी के सेंपल लिए। कहा कि योजना अभी ट्रायल अवधि में है। साथ ही धीमे-धीमे पानी की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था का अन्य विकल्प नहीं होने से इसी लाइन से पेयजल आपूर्ति और ट्रायल भी किया जा रहा है। विभाग ने कहा कि पेयजल आपूर्ति में पूरी सावधानी बरती जा रही है, फिर भी लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है।