खेतीखान के युवाओं को सौगात… खुली सिटीजन लाइब्रेरी

जिये पहाड़ की ओर से चंपावत जिले में स्थापित 17वीं लाइब्रेरी है
बुजुर्ग शिक्षाविद चिरंजी लाल वर्मा ने किया शुभारंभ
देवभूमि टुडे
चंपावत। काली कुमाऊं के शेर नामी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित हर्षदेव ओली की धरती खोतीखान में युवाओं को सौगात मिली है। जिये पहाड़ संस्था की ओर से खेतीखान में पहली सिटीजन लाइब्रेरी की स्थापना की गई। बसंत पंचमी के दिन 14 फरवरी को जिये पहाड़ सिटीजन समिति के प्रतिनिधि अनिल चौधरी पिंकी, मोहित देउपा, दरबान सिंह महरा की मौजूदगी में इस नागरिक पुस्तकालय का शुभारंभ बुजुर्ग शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजी लाल वर्मा ने किया। इस पुस्तकालय के खुलने से किशोरों, विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षार्थियों को न केवल स्तरीय पुस्तकें मिल सकेंगी, बल्कि पढऩे का एक प्रतिस्पर्धी माहौल भी मिलेगा।
नागरिक पुस्तकालयों की नींव 201६ बैच के उत्तराखंड पीसीएस टॉपर हिमांशु कफल्टिया ने चार साल पहले डाली। खेतीखान में खुलने वाली यह जिले की 17वीं और उत्तराखंड की 21वीं लाइब्रेरी है। इससे पहले जिये पहाड़ टनकपुर तहसील परिसर, टनकपुर नगरपालिका परिसर, बनबसा, सल्ली, सूखीढांग, तलियाबांज, डांडा, बुड़म, ऊचौलीगोठ, छीनीगोठ, फागपुर, ज्ञानखेड़ा, सैलानीगोठ, धूरा, चौड़ाकोट, मां पूर्णागिरी धाम में सिटीजन लाइब्रेरी खोल चुका है। शुभारंभ मौके पर माधवानंद गहतोड़ी, सतीश चंद्र ओली, प्रदीप ओली, सुरेंद्र वर्मा, मधुसुदन ओली, कर्नल ज्ञान सिंह देव, आलोक वर्मा, कैप्टन उमेश्वर सिंह, महादेव जोशी, हिमांशु परिध्यानि, डिगराज सिंह, हिमांशु गहतोड़ी, दिपांशु परिध्यानि, प्रदीप भट्ट आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!