केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को टनकपुर में, पांच जिलों की सड़कों का करेंगे भूमि पूजन

नैनीताल, यूएस नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले की 2217 करोड़ रुपये लागत की सात सड़कों के कामों का होगा भूमि पूजन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार दोपहर 12 बजे टनकपुर के गांधी ग्राउंड से कुमाऊं मंडल की सात सड़कों के कामों का भूमि पूजन करेंगे। इन सड़कों में चंपावत जिले की कोई सड़क नहीं है। 2217 करोड़ रुपये लागत की ये सड़कें नैनीताल, यूएस नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में निर्मित होंगी।
चंपावत विधानसा सीट की नुमाइंदगी करने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहेंगे। सोमवार को डीएम नवनीत पांडे ने तैयारियों का जायजा ले अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर मोर्थ (सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय) के मुख्य अभियंता डीएके शर्मा और अभियंता पूरन सिंह ने भी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, महामंत्री मुकेश कलखुडिय़ा, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, भाजपा की प्रदेश मंत्री हेमा जोशी आदि भी मौजूद थे।
इन सात सड़कों का होगा भूमि पूजन:
1. 33 किलोमीटर लंबे काठगोदाम से नैनीताल मार्ग का टू लेन पेय्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण: 710 करोड़ रुपये।

  1. 35 किलोमीटर लंबे कंगारछीना-अल्मोड़ा मार्ग का टू लेन चौड़ीकरण: 451 करोड़ रुपये।
    3. 20 किलोमीटर लंबे कांडा से बागेश्वर मार्ग का टू लेन चौड़ीकरण: 203 करोड़ रुपये।
    4. 18 किलोमीटर लंबे काशीपुर से रामनगर मार्ग का फोर लेन चौड़ीकरण: 495 करोड़ रुपये।
    5. 30 किलोमीटर लंबे उडियारी बैंड से कांडा मार्ग का टू लेन चौड़ीकरण: 349 करोड़ रुपये।
    6. बागेश्वर में सरयू नदी एवं गोमती नदी पर दो पुलों का सुदृढीकरण कार्य: 5 करोड़ रुपये।
    7. राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर क्षतिग्रस्त दीवारों का निर्माण: 4 करोड़ रुपये।
    केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी। सौजन्य सोशल मीडिया
    केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के टनकपुर दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेते डीएम और अन्य अधिकारी। फोटो स्रोत सूचना विभाग।
error: Content is protected !!