काम का हुआ सम्मान… अनिल चौधरी जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक नामित

अब तक चंपावत जिले में खोली जा चुकी है 17 सिटीजन लाइब्रेरी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर/नैनीताल। चंपावत जिले के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी के काम का सम्मान हुआ है। प्रमुख स्वयंसेवी संस्था जिए पहाड़ समिति ने टनकपुर के युवा समाज सेवी अनिल चौधरी पिंकी को जिए पहाड़ समिति का चंपावत जिला समन्वयक बनाया है। इस संबंध में संस्था की अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा की ओर से नियुक्ति पत्र जारी किया गया है।
जिए पहाड़ समिति उत्तराखंड में सिटीजन लाइब्रेरी के जरिए युवाओं और प्रतियोगी परीक्षार्थियों को आगे बढऩे का मंच प्रदान कर रही है। चंपावत जिले में ही जिए पहाड़ की ओर से अब तक 17 लाइब्रेरी स्थापित की जा चुकी है। इसके अलावा नैनीताल और देहरादून क्षेत्र में भी समिति युवाओं के लिए काम कर रही है। इस काम में टनकपुर के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी पिंकी पिछले तीन साल से शानदार भूमिका निभा रहे थे। दूरदराज के गांवों में स्थापित लाइब्रेरी के संचालन में वे योगादन दे रहे थे। संस्था ने उनके निस्वार्थ और नेक काम को देखते हुए उन्हें जिए पहाड़ समिति का चंपावत जिले का जिम्मा दिया है। जिला समन्वयक के रूप में अनिल चौधरी चंपावत जिले में समिति के प्रतिनिधि के रूप में सभी कार्यों का संचालन करेंगे।

error: Content is protected !!