एसएसबी की पहल से हुनरमंद होंगी सीमांत की महिलाएं…

नेपाल सीमा से लगे तामली में 12 दिनी सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
निशुल्क चिकित्सा प्रशिक्षण में स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा दवाएं वितरित की
देवभूमि टुडे
चंपावत। एसएसबी के नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत नेपाल सीमा से लगे तामली गांव में 12 दिनी सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। शुभारंभ पंचम वाहिनी के कमांडेंट अमित कुमार सिंह ने किया। कहा कि प्रशिक्षण ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार में मददगार होगा। प्रशिक्षण में 30 महिलाएं हिस्सा ले रही हैं।
निशुल्क चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण और दवाएं वितरित की गई। एसएसबी के चिकित्साधिकारी डॉ. अनुपम कल्याणी ने परीक्षण किया। इस दौरान सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की भी लोगों से अपील की गई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सरिता, निरीक्षक बृजमोहन राणा, प्रधानाचार्य शहजाद खुरम, उप कमांडेंट चंद्रशेखर सी पाटिल, सहायक कमांडेंट राजेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!