एंटी रोमियो स्क्वाड कसेगा मनचलों पर शिकंजा

वेलेंटाइन डे और यूसीसी के मद्देनजर चौकसी बढ़ेगी
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लाइसेंसी हथियार जमा कराने पर जोर
चंपावत में पुलिस की मासिक अपराध नियंत्रण बैठक में एसपी अजय गणपति कुंभार ने दिए निर्देश
सात पुलिस कर्मी और नौ ग्रामीणों का सम्मान भी हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार ने वेलेंटाइन डे, बसंत पंचमी, यूनिफार्म सिविल कॉड के मद्देनजर सभी थानाधिकारियों को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए है। पुलिस अपराध नियंत्रण बैठक में उन्होंने एंटी रोमियो स्क्वाड की तर्ज पर शिक्षण अथवा सार्वजनिक जगहों पर छेड़छाड़ करने वाले युवाओं के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। 2023 में हुई सड़क दुर्घटनाओं में वक्त पर मदद कर घायलों की जान बचाने वाले नौ ग्रामीणों को गुड समेरिटन से नवाजा गया। इसके अलावा जनवरी में शानदार काम के लिए एसपी अजय गणपति कुंभार ने सात पुलिस कर्मियों को भी पुरस्कृत किया। बाद में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण भी किया गया। पुलिस अपराध नियंत्रण बैठक में एसपी ने पुलिस के अलावा युवा कल्याण, होमगार्ड, वन विभाग और वन स्टॉप सेंटर के प्रतिनिधियों से भी सुझाव लिए।
पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। एसपी ने मतदान केंद्रों का पूर्व में ही निरीक्षण करने, संवेदनशील मतदान केंद्रों के मुआयने, लाइसेंसी शस्त्रधारकों के शत-प्रतिशत शस्त्रों को जमा कराने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत दी। इसके अलावा नोटिसों को शत-प्रतिशत तामील कराने, गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई और चरस व स्मैक तस्करी में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ फाइनेंसियल विवेचना के निर्देश दिए।
साइबर अपराधों में त्वरित कार्रवाई करने, यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत दी। एसपी ने बाहरी व्यक्तियों और किराएदारों के सत्यापन के अलावा सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के अंतर्गत ऑनलाइन जीडी/ सभी पोर्टलों को शतप्रतिशत भरे जाने, लंबित अभियोगों की विवेचना, निष्प्रयोज्य सामग्री का निस्तारण समय से करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीओ बीसी पंत, वन क्षेत्राधिकारी बीएम टम्टा, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी तनुजा वर्मा, डीजीसी विद्याधर जोशी, होमगार्ड के प्रभारी कमांडेंट जुगल किशोर भट्ट, वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी रितू सिंह, आरआई महेश चंद्रा, एलआईयू निरीक्षक सुंदर सिंह गनघरिया, पुलिस विभाग के दूरसंचार प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह अधिकारी, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, यातायात प्रभारी ज्योति प्रकाश, गंगा राम टम्टा, दीपा बिष्ट, खिलेश राम सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
गुड समेरिटन के तहत सम्मानित ग्रामीण:
धौन गांव के नारायण दत्त भट्ट, संजय सिंह, पंकज भट्ट, आनंद रावत, संजीव डाली। तल्लादेश के राहुल महर, दीपक सिंह, कुंदन सिंह और सूरज सिंह।
उम्दा काम के लिए सम्मानित पुलिस कर्मी-अधिकारी:
एसओजी कर्मी महेंद्र डंगवाल (माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मी),मतलूब खान, सूरज सिंह, शाकिर अली, जगदीश कन्याल, फायर चालक कृष्ण सिंह और महिला पुलिस कर्मी मीरा सिंह।


error: Content is protected !!