इंजीनियरिंग के 10 छात्रों को मिला काम, सितारगंज और रुद्रपुर की दो कंपनियों ने नौकरी दी

चंपावत। रोजगार के कम होते अवसरों के बीच एक अच्छी खबर है। चंपावत जिले के टनकपुर राजकीय इंजीनियरिंग काँलेज के 10 छात्रों का दो कंपनियों में चयन हुआ है। काँलेज के निदेशक डाँ. अमित अग्रवाल के मुताबिक सात छात्रों का चयन एक्शन ग्रुप सितारगंज और तीन छात्रों का चयन रुद्रपुर की सुंदरम फासनर कंपनी में हुआ है। प्लेसमेंट अफसर मानवेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि जल्द ही कई अन्य छात्रों का प्लेसमेंट भी कराया जाएगा। दिवांश, रोहित, शिवांशु, तुषार, विश्वास सैनी, बिट्टू, चंद्रा, आसिफ, तुषार चौरसिया और कौशल कुमार का चयन हुआ है। सभी चयनित छात्र बीटेक मैकेनिकल के हैं। इन छात्रों को 19 हजार से 25 हजार रुपये तक का वेतन मिलेगा। इस इंजीनियरिंग काँलेज को ट्रिपल आईटी (इंडियन इंस्टीट्यूट आँफ इंफोरमेशन टेक्नोलाँजी) का दर्जा देने का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अप्रैल 2022 में एलान किया था। इसके लिए प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है।

error: Content is protected !!