पौड़ी के सतपुली की घटना
देवभूमि टुडे
चंपावत/पौड़ी। पौड़ी जिले के सतपुली में लगी आग में दुकान के 12 खोखे जलकर स्वाहा हो गए। 11 मार्च की रात करीब साढ़े आठ बजे हुए इस अग्रिकांड से कई लाख रुपये का नुकसान का अनुमान लगाया गया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात सतपुली बस स्टेशन पर के पास कुछ खोखे आग के हवाले हो गए। लोग धुआं और लपटे देख मौके पर दौड़े, लेकिन आग के विकराल रूप लेने से बुझाने में दुश्वारी हुई। वहीं कई लोगों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन की टीम के देरी से पहुची, जिस कारण आग को तत्काल नहीं बुझाया जा सका। आग के विकराल रूप लेने से इस पर काबू पाना मुश्किल हुआ। दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। अग्निकांड में कॉस्मेटिक, रजाई गद्दे, घड़ी साज, कारपेंटर आदि के फड़ आग में स्वांहा हो गए।