आइए और खेतीखान के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण लीजिए…

खेतीखान में रैली के जरिए चलाया जागरूकता अभियान
देवभूमि टुडे
चंपावत/खेतीखान। खेतीखान के आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में आइए और प्रवेश लीजिए। इसे लेकर काली कुमाऊं के शेर पंडित हर्षदेव ओली की धरती पर संस्थान के अनुदेशकों और प्रशिक्षणार्थियों ने बृहस्पतिवार को रैली निकाली।
इसके माध्यम से हाईस्कूल पास बच्चों को प्रशिक्षित कर अपने पांव पर खड़े होने के लिए प्रेरित किया गया। आईटीआई में प्रशिक्षण के लाभ और रोजगार के अवसरों की भी जानकारी दी गई। रैली के बाद क्षेत्र के लोगों को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उप निदेशक स्मिता अग्रवाल, कार्यादेशक बसंत बल्लभ जोशी, उमा जोशी, पुष्पा कुलेठा, रविंद्र कुमार, दिवान राम, दिनेश चंद्र पंत, रमेश पंत, अमित भट्ट, जानकी, पुष्कर लाल, प्रेम सिंह सहित कई लोग शामिल हुए। खेतीखान के आईटीआई में वायरमैन, फैशन डिजाइनिंग और इलेक्ट्रिकल इलैक्ट्रीशियन के ट्रेड हैं। जिसमें कुल 62 प्रशिक्षणार्थी हैं। लेकिन फैशन डिजाइनिंग में अनुदेशक नहीं है।

error: Content is protected !!